इकबालपुर शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे किसान
झबरेड़ा, संवाददाता। किसानों के खाते इकबालपुर शुगर मिल से जुड़ने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से अपना गन्ना उ
किसानों के खाते इकबालपुर शुगर मिल से जुड़ने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। किसानों का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से अपना गन्ना उत्तम शुगर मिल को सप्लाई कर रहे हैं। इस बार उनके खाते इकबालपुर शुगर मिल में कर दिए गए हैं। किसानों का कहना है कि वह किसी भी किमत पर अपना गन्ना इकबालपुर मिल को नहीं बेचेंगे। उन्होंने सोमवार को गन्ना आयुक्त को प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। झबरेड़ी कलां गांव निवासी किसान साहब सिंह, मनपाल सिंह, महिपाल सिंह, भूलन सिंह, रेखा देवी, मुनेश देवी, प्रीति देवी, सतीश कुमार, ओम कुमार, पंजाब सिंह आदि का कहना है कि गांव के किसान पिछले पांच सालों से अपना गन्ना उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी के क्रय केंद्र और मिल गेट पर सप्लाई कर रहा है। इस बार भी गांव के किसानों ने बैठक का आयोजन कर उत्तम शुगर मिल में ही गन्ना भेजने का निर्णय लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।