इकबालपुर मिल नहीं चलने से किसान परेशान
इकबालपुर शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को गेहूं की बुवाई में कठिनाई हो रही है। किसान मजबूरन अन्य मिलों में गन्ना बेचने को विवश हैं। लक्सर और लिब्बरहेड़ी मिलें पहले से ही चालू...
इकबालपुर शुगर मिल में समय से पेराई सत्र शुरू नहीं होने के चलते किसानों को गेहूं की बुवाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को मजबूरन दूसरी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों और गन्ना कोल्हूओं में गन्ना बेचना पड़ रहा है। लिब्बरहेडी और लक्सर शुगर मिल में कई दिन पहले पेराई सत्र शुरू हो गया था। दोनों मिलों से जुड़े किसान तभी से अपने खेतों में गन्ना छिलाई कर गेहूं की बुवाई कर रहे है। लेकिन इकबालपुर मिल में अभी तक गन्ने की पेराई शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते मिल से जुड़े किसानों के गेंहू की बुवाई में देरी हो रही है। ऐसे में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को समय से गेंहू की बुवाई करने के लिए मजबूरन दूसरे मिलों के सेंटरों और गन्ना कोल्हूओं में गन्ना बेचना पड़ रहा है। परेशान किसान अपने सेंटरों के परिवर्तन और इकबालपुर मिल को छोड़कर अन्य मिलों में गन्ना बेचने को लेकर समितियों के चक्कर भी लगा रहे है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी ने बताया कि लक्सर और लिब्बरहेड़ी मिल के सेंटरों का आवंटन होने के साथ ही सभी केंद्रों पर तौल चालू कर दिया गया है। अभी इकबालपुर मिल चालू होने में सप्ताहभर का समय लगने की संभावना है। तब तक किसान अन्य मिलों में गन्ने की आपूर्ति कर सकते है। फिलहाल किसान अपने सेंटर और मिल परिवर्तन के लिए समिति में पहुंच रहे है। सुविधानुसार किसानों के सेंटर और मिल परिवर्तन किए जा रहे है। जरूरत पड़ने पर तीनों मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के बाद किसानों को दोबारा इकबालपुर मिल से जोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।