Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीFarmers Face Wheat Planting Delays Due to Iqbalpur Sugar Mill s Late Crushing Season

इकबालपुर मिल नहीं चलने से किसान परेशान

इकबालपुर शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू नहीं होने के कारण किसानों को गेहूं की बुवाई में कठिनाई हो रही है। किसान मजबूरन अन्य मिलों में गन्ना बेचने को विवश हैं। लक्सर और लिब्बरहेड़ी मिलें पहले से ही चालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 16 Nov 2024 04:27 PM
share Share

इकबालपुर शुगर मिल में समय से पेराई सत्र शुरू नहीं होने के चलते किसानों को गेहूं की बुवाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को मजबूरन दूसरी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों और गन्ना कोल्हूओं में गन्ना बेचना पड़ रहा है। लिब्बरहेडी और लक्सर शुगर मिल में कई दिन पहले पेराई सत्र शुरू हो गया था। दोनों मिलों से जुड़े किसान तभी से अपने खेतों में गन्ना छिलाई कर गेहूं की बुवाई कर रहे है। लेकिन इकबालपुर मिल में अभी तक गन्ने की पेराई शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते मिल से जुड़े किसानों के गेंहू की बुवाई में देरी हो रही है। ऐसे में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को समय से गेंहू की बुवाई करने के लिए मजबूरन दूसरे मिलों के सेंटरों और गन्ना कोल्हूओं में गन्ना बेचना पड़ रहा है। परेशान किसान अपने सेंटरों के परिवर्तन और इकबालपुर मिल को छोड़कर अन्य मिलों में गन्ना बेचने को लेकर समितियों के चक्कर भी लगा रहे है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी ने बताया कि लक्सर और लिब्बरहेड़ी मिल के सेंटरों का आवंटन होने के साथ ही सभी केंद्रों पर तौल चालू कर दिया गया है। अभी इकबालपुर मिल चालू होने में सप्ताहभर का समय लगने की संभावना है। तब तक किसान अन्य मिलों में गन्ने की आपूर्ति कर सकते है। फिलहाल किसान अपने सेंटर और मिल परिवर्तन के लिए समिति में पहुंच रहे है। सुविधानुसार किसानों के सेंटर और मिल परिवर्तन किए जा रहे है। जरूरत पड़ने पर तीनों मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के बाद किसानों को दोबारा इकबालपुर मिल से जोड़ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें