गन्ना पर्ची नहीं मिलने से किसान परेशान
किसानों को गन्ना पर्ची नहीं मिलने के कारण गन्ना आपूर्ति में समस्याएँ आ रही हैं। इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना पेराई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। किसान उत्तम शुगर मिल में गन्ना बेचने को मजबूर हैं।...
प्रयाप्त गन्ना पर्ची नहीं मिलने से किसानों को गन्ना आपूर्ति करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने समिति सचिव से समस्या के समाधान की मांग की है। इकबालपुर शुगर मिल में अभी तक गन्ना पेराई का काम शुरु नहीं हो पाया है। ऐसे में क्षेत्रीय किसान शुरू सीजन से ही उत्तम शुगर मिल में गन्ना बेच रहे हैं। किसान राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, मुकेश कुमार और नरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना पेराई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते वह शुरू से ही अपना गन्ना उत्तम शुगर मिल में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में ठीक-ठाक पर्ची मिल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से किसानों को प्रयाप्त पर्ची नहीं मिल रही है। जिसके चलते किसानों को गेहूं की बुवाई आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को मजबूरन गन्ना कोल्हूओं में गन्ना बेचना पड़ रहा है। उन्होंने समिति सचिव से पर्चियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। ताकि किसान समय से गेहूं की बुवाई कर सके। इस पर समिति सचिव सुज्याश नवानी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।