किसान बोले, गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। भारतीय किसाान यूनियन (रोड) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद तहसीलदार को प
प्रशासनिक भवन में आयोजित मासिक बैठक में भाकियू रोड़ गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि गन्ना मिलों में पेराई शुरू हो चुकी है। लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वस्तु के दाम उसकी बिक्री से पहले तय होते हैं। लेकिन किसान की यह फसल ऐसी है, जिसका भाव तय किए बिना मिलों द्वारा खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग हैं कि गन्ना मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। ऊर्जा निगम की ओर से गांवों में की जा रही छापेमार कारवाई पर रोक लगाने की मांग की। राष्ट्रीय महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि किसानों के लगातार विरोध के बाद भी बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम सरकार शुरू कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।