Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFarmers Demand Sugarcane Price Declaration as Crushing Season Begins

सरकार शीघ्र घोषित करे गन्ने का मूल्य

गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) घोषित नहीं हुआ है, जिस पर भारतीय किसान यूनियन ने नाराजगी जताई है। किसानों का आरोप है कि चीनी मिलें पिछले वर्ष की दर पर गन्ना भुगतान कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) घोषित नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से तुरंत गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है। राज्य में गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए दो सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है और चीनी मिलों ने गन्ना भुगतान भी करना शुरू कर दिया है। गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने पर चीनी मिल गत वर्ष की दर पर ही किसानों को गन्ना भुगतान कर रही है। ऐसे में अब किसान संगठनों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी का कहना है कि नियम के अनुसार चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू करने से पहले ही किसानों को अपनी फसल का दाम मालूम होना चाहिए, लेकिन हर बार पेराई सत्र शुरू होने के बाद ही गन्ना मूल्य की घोषणा की जाती है। जिससे किसान बगैर अपनी फसल का दाम जाने ही चीनी मिलों को गन्ना देने के लिए विवश है। उनका कहना है कि बीते वर्ष भी गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति कुंतल के पार नहीं किया गया, जबकि बढ़ती महंगाई में पांच सौ का भाव भी कम है। किसानों को उनकी मेहनत से उगाई गई फसल का वाजिब दाम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने से किसानों में संशय की स्थिति बन रही है। मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से जल्द ही गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें