गन्ने के दाम 400 रुपये कुंतल करने की मांग
झबरेड़ा। गन्ने के दाम 400 रुपये प्रति कुंतल कर इकबालपुर शुगर मिल मे जल्द पेराई शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा।
गन्ने के दाम 400 रुपये प्रति कुंतल कर इकबालपुर शुगर मिल मे जल्द पेराई शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। किसान राजवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, बाबूराम, रोहित कुमार, कुंवर पाल, शमशाद अली, महावीर सिंह और बिरम सिंह ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना पेराई का कार्य अति शीघ्र शुरू होना चाहिए ताकि किसान समय से गेहूं की बुवाई कर सकें। किसानों का कहना है कि अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। उसी प्रतिशत में किसानों की फसल के दामों में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। कीटनाशक दवाई डीएपी और एनपीके खाद आदि के साथ-साथ बाजार में मिलने वाली अन्य चीजों के भी दम काफी बढ़ गए हैं इसलिए गन्ने का दाम कम से कम 400 प्रति कुंतल होना चाहिए। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।