सीएम से की पांच सौ रुपए प्रति कुंतल दाम करने की मांग
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल पर करोड़ों रुपये के बकाया भुगतान और गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल लागू करने की मांग की।...
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौधरी के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे। किसानों ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है। उसका तत्काल प्रभाव से भुगतान कराया जाए , गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए , वृद्धावस्था पेंशन पांच सौ रुपये प्रतिमाह किए जाने, इकबालपुर मिल जल्द से जल्द चालू करने की मांग की। कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर आजम खान, अफजल, अजहर, अनीस, सचिन, शाहरुख, अनिल, जोगेंद्र चौधरी, अशोक जैन, प्रेम सिंह, अब्दुल, अर्जुन, नाजिम ,आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।