Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFamily Foils Murder Attempt Accused Handed Over to Police in Bhogpur

तमंचा लेकर हत्या करने पहुंचे युवक को धरा

लक्सर, संवाददाता। भोगपुर ननिहाल में आए झबरेड़ा के युवक की हत्या करने के लिए लोडेड तमंचा लेकर पहुंचे गांव के युवक को परिवार वालों ने पकड़कर पुलिस को सौ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 17 Aug 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

भोगपुर स्थित अपने ननिहाल में आए झबरेड़ा के युवक की हत्या करने के लिए लोडेड तमंचा लेकर पहुंचे आरोपी को परिवार वालों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी कई बार युवक को हत्या की धमकी दे चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। झबरेड़ा थाने के मानकपुर का अजय कुमार पुत्र सुरेन कुमार की ननिहाल लक्सर के भोगपुर गांव में है। वह अक्सर यहां आता था। कुछ दिन पहले भोगपुर के अरुण पुत्र रामदास से उसका किसी बात पर विवाद हुआ था। तब दोनों अपने घर चले गए थे। आरोप है कि इसके बाद अरुण कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुका था। उसने अजय के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उसे मारने की बात लिखी थी। लेकिन अजय ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार अजय रक्षाबंधन पर अपनी मां को लेकर मामा के घर आया था। अरुण को इसका पता चला, तो वह अजय को मारने के लिए हाथ में 315 बोर का लोडेड तमंचा लेकर उसके मामा के घर के बाहर पहुंच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें