फैक्ट्रीकर्मी से लूट में शामिल दो गिरफ्तार
फैक्ट्रीकर्मी ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर तीन बाइक सवार लोगों पर मारपीट करने, पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के
फैक्ट्रीकर्मी ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर तीन बाइक सवार लोगों पर मारपीट करने, पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। जिसमे पुलिस ने एक किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। किशोर को बाल ग्रह भेजने के साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। फरार अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जानकारी के अनुसार मनोज मौर्य निवासी लिदेहना ग्रेट गुर्जनपुर मानपुर जनपद गोंडा हाल निवासी महादी चौक भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि वह छठ पूजा के दिन फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह औद्योगिक क्षेत्र में एक संपर्क मार्ग के समीप पहुंचे तो वहां पर तीन बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश मोबाइल फोन व 4500 रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बीती रात लूट गया मोबाइल फोन तथा 300 रुपये के साथ एक किशोर समेत दो युवकों को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जाबिर उर्फ ईल्लो निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। साथ ही एक किशोर को भी अपने हिरासत में लिया गया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही एक किशोर समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनको कोर्ट में पेश कर दिया गया है । साथ ही फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।