Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsExcitement Builds as 550 First-Time Voters Prepare for Municipal Elections in Laksar

पहली बार मतदान करने के लिए उत्साहित हैं युवा

लक्सर में 23 जनवरी को नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद पद के लिए चुनाव होंगे। 550 से अधिक युवा पहली बार मतदान करेंगे, और उनमें जबरदस्त उत्साह है। 11 वार्डों में कुल 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 9 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on

लक्सर में 23 जनवरी को नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड सभासद पद के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां 11 वार्डों के कुल 22 हजार मतदाताओं में 550 से अधिक युवा जिंदगी में पहली बार मतदान करेंगे। इससे ये युवा खासे उत्साहित हैं, और बड़ी बेसब्री से मतदान की तिथि आने का इंतजार कर रहे हैं। करीब एक साल तक प्रशासकों के हवाले रहने के बाद अब लक्सर नगरपालिका में नए बोर्ड के गठन की प्रक्रिया चल रही है। यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित छह उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 11 वार्डों में सभासद के लिए कुल 52 लोग चुनाव लड़ रहे हैं। इनके लिए 23 जनवरी को 24 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे। नगर में कुल 21729 वोटर हैं, जिनमें । 11562 पुरुष, 10157 स्त्री और 10 अन्य मतदाता हैं। इनमें करीब 550 से अधिक ऐसे युवा हैं, जो हाल ही में 21 साल की उम्र होने पर नए वोटर बने हैं। 23 जनवरी के चुनाव में ये जिंदगी का पहला मतदान करेंगे। पहली बार वोट डालने को लेकर इन युवाओं में गजब का उत्साह है। अभिषेक कुमार, अनुज कुमार, बृजेश कुमार, शहबान ने बताया कि पिछले साल उनकी उम्र 21 साल की हुई है, और वे नगरीय क्षेत्र के मतदाता बने हैं। कहा कि जबसे निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है, तभी से उनको पहली बार वोट डालने की बहुत जिज्ञासा हो रही है। पीयूष कुमार, मोहित कुमार, प्रिया, निधि गुप्ता को भी पहली बार वोट डालना हैं। वे बताते हैं कि वोट किसे देना है, ये अभी उन्होंने तय नहीं किया है। लेकिन वे सारे उम्मीदवारों के बारे में गहराई से छानबीन करने के बाद ही किसी एक के पक्ष में मतदान करेंगे। अमरेंद्र सिंह, विपुल कुमार, कविता, आकांक्षा ने बताया कि आने वाले पांच साल तक नगर का भविष्य उनके वोट से तय होगा। वोटर बनने के बाद उन्हें एक नई तरह की जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। इसलिए पूरी तरह सोचने विचारने के बाद ही वे किसी उम्मीदवार को अपना वोट देंगे। मनीष कुमार, अनिरुद्ध का कहना है कि मतदाता सूची में पहली बार नाम आने पर ही उन्हें लोकतंत्र में एक वोट के महत्व का पता चला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें