एपीएस में मना स्थापना दिवस कार्यक्रम
आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक रुड़की में 36 वां एडब्ल्यूईएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। हर साल 29 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि कैप्टन अकांक्षा राजपूत नंबर एक...
हिन्दुस्तान टीम रुडकीMon, 29 April 2019 10:24 PM
आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक रुड़की में 36 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि कैप्टन अकांक्षा राजपूत नंबर एक ट्रेनिंग बटालियन बीईजी ने झंडा फहराकर इस दिन का सम्मान किया। प्रधानाचार्या रश्मि भार्गव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कई रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्या और विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी आने वाले जीवन के लिए तैयार हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।