Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsEntry is given after seeing the e-pass at the border

बॉर्डर पर ई-पास देखकर दी जा रही एंट्री

भगवानपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग पुलिस चेकपोस्ट यूपी बॉर्डर से जुड़े है। इन चेक पोस्टों पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों को रोककर उनके पास चेक किये जा रहे हैं। पुलिस के साथ शिक्षा विभाग के लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 1 Oct 2020 04:20 PM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर क्षेत्र में तीन अलग-अलग पुलिस चेकपोस्ट यूपी बॉर्डर से जुड़े है। इन चेक पोस्टों पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों को रोककर उनके पास चेक किये जा रहे हैं। पुलिस के साथ शिक्षा विभाग के लोग भी आने जाने वाले लोगों का ब्योरा रख रहे हैं।

भगवानपुर थाना क्षेत्र की काली नदी चेकपोस्ट, मंडावर चेक पोस्ट, तेज्जुपुर चेकपोस्ट यूपी बॉर्डर से सटे हुए हैं। इन मार्गों से दूसरे प्रदेशों से आने जाने वाले लोगों आवाजाही करते हैं। शुरू से ही इन चेकपोस्टों पर पुलिस व शिक्षा विभाग की टीम द्वारा वाहनों के ई पास व थर्मल स्क्रीनिंग का काम हो रहा था। फिलहाल वाहनों को रोककर ई-पास जांचें जा रहे हैं। उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों के ई-पास चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के लिए टीम नहीं आई है। टीम के आने पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी। नारसन बॉर्डर पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों के ई-पास देखे जा रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना जांच अभी नहीं हो रही है। केवल उन्हीं लोगों को बॉर्डर पर रुकना पड़ रहा है, जिन्हें वहां पर पास बनवाने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें