बिजली चोरी में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
झबरेड़ा। ऊर्जा विभाग की टीम ने ग्राम मानकपुर आदमपुर और ग्राम खजुरी में छापा मारकर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। बिजली चोरी करने वालों क

ऊर्जा विभाग की टीम ने ग्राम मानकपुर आदमपुर और ग्राम खजुरी में छापा मारकर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कस्बे में स्थित सब विद्युत स्टेशन पर कार्यरत एसडीओ मोहम्मद रिजवान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा विभाग की टीम ने ग्राम मानकपुर आदमपुर में छापा मारकर तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। ये तीनों बिजली की लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। टीम ने मौके पर इनके केबल जब्त कर लिए हैं। इसके बाद टीम ग्राम खजुरी में छापा मारने पहुंची। यहां भी दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। ये भी विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। एसआई रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।