बकाया जमा नहीं करने पर सात लोगों के कनेक्शन काटे
रुड़की, संवाददाता। ऊर्जा निगम की टीम के साथ जेई संदीप सैनी ने गुरुवार को जौरासी गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गांव में बकायेदारों से ब

ऊर्जा निगम की टीम के साथ जेई संदीप सैनी ने गुरुवार को जौरासी गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गांव में बकायेदारों से बकाया जमा करवाने की अपील की। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने दारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए। मौके पर कुछ लोगों ने बिजली के बिल जमा करवा दिए, लेकिन कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए। ऊर्जा निगम की टीम की कार्रवाई का विरोध भी किया गया। टीम ने मौके पर पुलिस बुलाने की चेतावनी दी। इस पर ग्रामीण शांत हो गए। टीम ने गांव में सात लोगों के बकाया नहीं देने पर कनेक्शन काट दिए। बिल जमा किए बिना बिजली इस्तेमाल करने पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।