Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsElephants Destroy Crops in Sultanpur Farmers Demand Action from Forest Department

गंगा पार कर किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हाथी

सुल्तानपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर में गंगा से सटे गांवों में गंगा पार से लगातार हाथी आकर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। वन विभाग पटाखे चलाकर हाथियो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 15 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

सुल्तानपुर में गंगा से सटे गांवों में गंगा पार से लगातार हाथी आकर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। वन विभाग पटाखे चलाकर हाथियों को गंगा के उस पार ही रोकने का प्रयास कर रहा है। सुल्तानपुर क्षेत्र के भोगपुर, टांडा भागमल, टांडा मजादा, फतवा बाड़ीटिप गांव में गंगा से सटे किसानो की खेत है। जिसमें चारे की तलाश में हाथी गंगा पार कर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन वन विभाग की ओर से हाथियों को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। कुछ पटाखों के सहारे वन विभाग हाथियों को रोकने का प्रयास कर रहा है। किसान साधुराम सैनी, रामकुमार, मोहन कश्यप, नंदराम, कुंवरपाल, नीटू,अंकित, ऋषि पाल गजेंद्र शर्मा, राहुल, पुष्पेंद्र, इलियास, रशी, नीटू आदि किसानों का कहना है कि हर वर्ष बड़ी संख्या में गंगा पार के जंगलों से हाथियों के झुंड चारे की तलाश में उनके खेतों में आकर उत्पाद मचाते हैं। और उनकी सालभर की कमाई को रोंधकर बर्बाद कर देते हैं। लेकिन वन विभाग की ओर से ना तो अभी तक अच्छी प्रकार से तार बाढ़ की है ना हाथियों को रोकने का कोई दूसरा पुख्ता इंतजाम किया है।

वन विभाग भोगपुर सेक्शन ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि हाथियों को पटाखे चलाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें