खानपुर में 12 के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा
लक्सर, संवाददाता। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को क्षेत्रीय जेई मनोज कुमार सैनी के साथ खानपुर के कलसिया और डुमनपुरी गांव में छापेमारी की।
ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को क्षेत्रीय जेई मनोज कुमार सैनी के साथ खानपुर के कलसिया और डुमनपुरी गांव में छापेमारी की। उन्होंने कलसिया में सुभाष पुत्र जय सिंह, जगबीर पुत्र कबूल, केशो पुत्र जयचंद, राधे पुत्र जगदीश तथा डुमनपुरी में जोगेंद्र पुत्र सलेकचंद, सुरेंद्र पुत्र यादराम, सोनू पुत्र पाल्ला, विजयपाल पुत्र करण सिंह, रवि पुत्र रामकुमार, रविपाल पुत्र धर्म सिंह के घरों में बिजली की चोरी पकड़ी है। जेई सैनी ने सभी 10 लोगों के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एसडीओ लक्सर डिविजन अमीचंद, जेई संदीप कुमार, लाइनमैन आरिफ, आस मौहम्मद ने मिर्जापुर सादात निवासी मंजू पत्नी बिजेंद्र और पूरनपुर के ऋषिपाल पुत्र बीरबल के घर में बिजली की चोरी पकड़ी है। जेई ने दोनों पर खानपुर में मुकदमा लिखवाया है। टीम में एई रोबिन सिंह मनोरिया, धनंजय कुमार, हनुमान सिंह रावत, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।