Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsElection Process of Landhora Farmers Cooperative Committee Halted Due to Villagers Protest

लंढौरा किसान सेवा समिति के चुनाव स्थगित

लंढौरा, संवाददाता। ग्रामीणों के विरोध के चलते फिलहाल लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। समिति के बाहर सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 10 March 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
लंढौरा किसान सेवा समिति के चुनाव स्थगित

ग्रामीणों के विरोध के चलते फिलहाल लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। समिति के बाहर सोमवार को नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर चुनाव के लिए 25 लोगों ने नामांकन किया था। इसी दौरान एक पक्ष का आरोप था कि उच्च न्यायालय के रोक बाद भी चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही है। चुनाव का विरोध करने वालों ने निर्वाचन अधिकारी को आपत्ति पत्र देकर चुनाव पर रोक लगाने की मांग की थी। सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों के एक पक्ष ने लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति पर हंगामा कर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। निवार्चन अधिकारी परमेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर फिलहाल के लिए लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति चुनाव प्रक्रिया का स्थगन कर दिया गया है। उनका कहना है कि डीएम के निर्देश के बाद ही अगली चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।