बुजुर्ग से टप्पेबाजी करने वाले दो लोग गिरफ्तार
लक्सर में एक बुजुर्ग के साथ 24000 रुपये की टप्पेबाजी का मामला खुलासा हुआ। बैंक से पैसे निकालने के बाद, दो टप्पेबाजों ने बुजुर्ग को चकमा देकर पैसे उड़ा लिए। लक्सर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर...
लक्सर के बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आए खानपुर निवासी बुजुर्ग के साथ हुई 24000 की टप्पेबाजी की घटना का बुधवार को खुलासा हो गया। लक्सर पुलिस ने मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी दोनों टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी 23 अक्तूबर को खानपुर के कर्णपुर गांव निवासी तीर्थपाल सिंह ने लक्सर की एक बैंक शाखा के अपने एकाउंट से पैसे निकलवाए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो टप्पेबाजों ने चकमा देकर उनके 24000 रुपए उड़ा दिए थे। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो पता चला कि टप्पेबाज बैंक के भीतर मौजूद थे, और पैसे निकाल रहे तीर्थपाल सिंह की रैकी करने के बाद बाहर वारदात की थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनका सुराग लगा रही थी। बुधवार में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजीव रौथाण बताया कि घटना को मौहल्ला सराय खालसा, खिन्नी वाली दरगाह, कोतवाली सिविल लाईन, मुरादाबाद यूपी के मौहम्मद मारूफ पुत्र मौहम्मद फारूख तथा मलिक खान पुत्र मौहम्मद हारून ने अंजाम दिया था। दोनों को गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी नवीन चौहान, सिपाही मोहन खोलिया, विनोद कुमार, अजीत तोमर, ध्वजवीर सिंह, सतपाल राणा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।