धूमधाम के बजाय सादगी से मनाया ईद का त्यौहार
कोरोना की गाइडलाइन के चलते सुबह के समय ईदगाह में सीमित लोगों ने नमाज पढ़ी। बाकी ने घर पर नमाज अदा करने के...
ईद उल फितर का त्योहार सादगी तथा एहतियात बरतकर मनाया गया। कोरोना की गाइडलाइन के चलते सुबह के समय ईदगाह में सीमित लोगों ने नमाज पढ़ी। बाकी ने घर पर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को शीर बांटकर ईद की बधाई दी।
कोरोना की गाइडलाइन के चलते सुबह के समय सुल्तानपुर ईदगाह में मौलाना फरमान, नरोजपुर में मौलाना कारी नजीर, बहादरपुर खादर में मौलाना गुफरान, बसेड़ी में हाफिज कारी मोहम्मद शमशाद, खड़ंजा कुतुबपुर में मौलाना शाहने आलम, हबीबपुर कुड़ी में मौलाना मौहम्मद इकराम तथा निहंदपुर सुठारी ईदगाह में हाफिज जहीर की मौजूदगी में महज पांच से दस लोगों ने ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज पड़ी। कुछ गांवों में मदरसों व मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा कराई गई। गढ़ी संघीपुर, जसोद्दरपुर, भिक्कमपुर, लक्सरी, मुंडाखेड़ा, रायसी, मुबारिकपुर, लादपुर, रणसूरा, मौहम्मदपुर बुजुर्ग, भुरनी खतीरपुर, भोगपुर, खानपुर ब्रहमपुर, दाबकी खेड़ा सहित बीस से अधिक गांवों में लोगों ने घर पर नमाज अदा करने के बाद परिचितों व रिश्तेदारों के घर शीर भेजकर एक दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटी। शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि नगर व देहात में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया था। सभी जगह ईद शांति से मनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।