Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीDussehra Celebrations in Laksar Ram s Victory Over Ravana and Grand Fair

महिलाओं और बच्चों ने दशहरे के मेले में की खरीदारी

शनिवार को विजयदशमी पर्व लक्सर में धूमधाम से मनाया गया। राम-रावण युद्ध का मंचन और रावण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला मैदान में मेले का आयोजन हुआ, जहां लोगों ने चाट, पकौड़ी और मिठाई का आनंद लिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 12 Oct 2024 03:59 PM
share Share

शनिवार को विजयदशमी (दशहरा) पर्व लक्सर में भी खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया। शाम को राम, रावण युद्ध और राम की जीत के मंचन के बाद लंकापति रावण का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर लोगों ने रामलीला मैदान में आयोजित मेले का भी लुत्फ उठाया। लक्सर नगर में पिछले 11 दिन से रामलीला का मंचन चल रहा था। शनिवार को विजयदशमी के दिन इसका समापन हुआ। समापन से पहले रामलीला कलाकार मंडली ने भगवान राम और रावण के बीच लंबे युद्ध का मंचन किया। इसमें राम की जीत के बाद रावण के लगभग 40 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। राम- रावण युद्ध तथा पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान नगर व आसपास के हजारों दर्शक उपस्थित रहे। इस मौके पर रामलीला मैदान में हर साल की तरह भव्य दशहरा मेले का भी आयोजन किया गया। लोगों ने मेले में घूमकर चाट, पकौड़ी, जलेबी, मिठाई आदि का स्वाद लिया। महिलाओं और बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी भी की। समापन के अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी के प्रधान मनीष गोयल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अजय वर्मा, बिजेंद्र पांचाल, पवन कपूर, अरविंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, अतुल सिंघल, जितेंद्र सिंघल, राजेश जंडवानी, कुंवर सिंह, नरेंद्र कुमार, तरुण अग्रवाल और विनीत गर्ग समेत काफी लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें