समय घटने से बाजारों में बढ़ी लोगों की भीड़
जिससे दूसरे प्रदेश के लोग भी रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले आवश्यक सामान को खरीदने झबरेड़ा बाजार आते...
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर रात्रि कर्फ्यू तथा बाजार को 2 बजे बंद करने के आदेश के बावजूद लोग मौका पाते ही सड़कों पर निकल रहे हैं। बाजार खुलने के समय भी लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।
झबरेड़ा कस्बे में दुकानें सुबह से हीखुल गई। साथ ही सुबह से ही लोग बाजारों में घूमते नजर आए। जिनमें कुछ लोग सामान लेने आते हैं तथा कुछ लोग बेवजह बाजार में घूम कर भीड़ बढ़ा रहे हैं। झबरेड़ा उत्तर प्रदेश के कई गांवों से जुड़ा हुआ है। इससे वहां के लोग भी आवश्यक सामान खरीदने झबरेड़ा बाजार आते हैं। बाजार में प्रतिदिन ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि जो लोग बिना वजह, बिना मास्क बाजार में भीड़ बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं। बाजार में भीड़ बढ़ाने वाले रेहड़ी वालों को भी बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार बंदी के बाद भी दुकान खोल कर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।