विवाहिता ने पति व अन्य के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
रुडकी। रुड़की न्यायालय में तारीख पर आई महिला के साथ पति व एक अन्य व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। पीड़िता ने पति व एक अन्य के खिलाफ मुक

रुड़की न्यायालय में तारीख पर आई महिला के साथ पति व एक अन्य व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। पीड़िता ने पति व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सिविल लाइंस के मोहल्ला माहिग्रान बंधा रोड निवासी शाईस्ता पत्नी जलालुदीन ने तहरीर में बताया कि उसका अपने पति के साथ घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। 18 फरवरी को रुड़की कोर्ट में तारीख पर आई थी। आरोप लगाया कि जब वह अपनी माता के साथ घर लौट रही थी तो पति ने अन्य साथी के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने रविवार को गंगनहर कोतवाली में पति व एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।