Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDoctor Accuses Seven of Assault and Vandalism at Hospital

अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप

- मालिक ने कुत्ता मरने के बाद किया था अस्पताल में हंगामा, मालिक ने कुत्ता मरने के बाद किया था अस्पताल में हंगामा रुड़की,संवाददाता। एक चिकित्सक ने सात

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 5 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप

एक चिकित्सक ने सात लोगों पर अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली के हरिद्वार रोड निवासी डॉ. लक्ष्मीचंद ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका चौधरी पैट नाम से हरिद्वार रोड पर अस्पताल है। आरोप लगाया कि 3 मई की दोपहर एक युवक इलाज के लिए कुत्ता लेकर आया था। जो पहले से काफी बीमार था। उपचार के दौरान जिसकी मौत हो गई। आरोप है कि कुत्ते की मौत की सूचना पर सात लोग अस्पताल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की।

हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी। घटना अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चिकित्सक ने कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें