गैस के लिए गोदाम पर न जाएं

एजेंसी संचालकों का कहना है कि गैस की कोई कमी नहीं है। बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक घर पर ही हो जाएगी। लोगों से अपील की कि वह घर पर ही रहें। रुड़की की सबसे बड़ी गैस एजेंसियों में से एक दीपाली गैस एजेंसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 30 March 2020 05:05 PM
share Share

गैस की कोई किल्लत नहीं होने के बाद भी उपभोक्ता सिलेंडर बुक कराने और लेने के लिए एजेंसियों में पहुंच रहे हैं। एजेंसी संचालकों का कहना है कि गैस की कोई कमी नहीं है। बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक घर पर ही हो जाएगी। लोगों से अपील की कि वह घर पर ही रहें।

रुड़की की सबसे बड़ी गैस एजेंसियों में से एक दीपाली गैस एजेंसी के संचालक वाईके सिंह का कहना है कि गैस की स्थिति बिल्कुल सामान्य है। बल्कि सामान्य दिनों के मुकाबले सप्लाई अधिक ही हो रही है। कहा कि कई उपभोक्ता गैस बुक कराने या सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी और गोदाम पर आ रहे हैं। लोगों से कोरोना के खतरे को देखते हुए संयम बरतने की अपील की। फोन नंबर 9012554411 जारी कर बताया कि इंडेन गैस कनेक्शन के लिए चाहे आपका कनेक्शन किसी भी इंडेन गैस एजेंसी पर हो गैस बुक करा सकते हैं। पूरी कोशिश है कि 48 घंटे के अंदर आपके घर पर गैस की आपूर्ति कर दी जाए। गैस गोदाम से किसी भी सूरत में गैस नहीं दी जाएगी। इस कठिन समय में सहयोग करें और संयम बरतकर व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें