शादी समारोह में डीजे के गाने के विवाद में खूनी संघर्ष
शादी समारोह में डीजे के गाने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ। पहले मामले को शांत कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हुआ। इस बार झगड़े में सात लोग घायल हुए, जिनमें से दो को...
शादी समारोह में डीजे के गाने के विवाद में बच्चों में झगड़ा हो गया। उस वक्त तो मौके पर मौजूद जिम्मेदारों ने बच्चों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन शनिवार को दोनों पक्षों में फिर से खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर में तीन दिन पूर्व गांव में शादी समारोह था। इस बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर बच्चों में मामूली कहासुनी हो गई थी। मौके पर जिम्मेदारों ने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। आरोप है कि शनिवार को फिर से दोनों पक्ष के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया की शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन शनिवार को दोबारा से दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें पांच से अधिक लोग घायल हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।