युवक पर तलवार से हमले में नौ लोगों पर मुकदमा
लक्सर, संवाददाता। भोगपुर में डीजे पर नाच रहे युवक पर गांव के कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। हाथ पर लगे तलवार से लगे घाव से ज्यादा खून बहने के कार
भोगपुर में डीजे पर नाच रहे युवक पर गांव के कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। तलवार से हाथ पर लगे घाव से ज्यादा खून बहने के कारण घायल को हरिद्वार रेफर किया गया है। गत दिवस लक्सर के भोगपुर निवासी फैजान और गांव के ही तनवीर के बीच किसी बात को लेकर फोन पर गालीगलौच हो गई थी। गुरुवार देर शाम गांव में एक व्यक्ति के घर पर आयोजित समारोह में डीजे बज रहा था। फैजान भी समारोह में शामिल था। इसका पता चलते ही तनवीर व उसके परिवार के लोग लाठी, डंडे, तलवार लेकर वहां पहुंचे, तथा उसके साथ मारपीट करने लगे। वहां मौजूद फैजान के परिवार के रिजवान ने उसे बचाना चाहा, तो आरोपियों ने तलवार से उस पर वार कर दिया। तलवार लगने से उसके हाथ पर गहरा घाव लगा।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि रिजवान की तहरीर पर आरोपी तनवीर पुत्र नसीम उसका भाई इरशाद, एहसान, गुलफाम व परिवार के सलीम पुत्र नूरा, उस्मान पुत्र ताहिर, साकिब पुत्र सामत, ताहिर पुत्र नजीर व आकिल पुत्र आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।