पति पर लगाया अश्लील फोटो वायरल का आरोप
कलियर। कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग क
कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2020 को रुड़की निवासी एक युवक के साथ हुई थी। 10 अप्रैल 2021 को युवक ने उसे तलाक दे दिया था। तभी से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है। तलाक के बाद से उसका पति उसके और परिवार की महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने लगा। उन्होंने इसकी शिकायत पति के परिवार से भी की। इससे उसकी समाज में बहुत बदनामी हो रही है। उसका समाज में जीना मुश्किल हो गया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।