Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीDistrict Magistrate Addresses Public Grievances in Laksar Tehsil Day

तहसील दिवस में आई 93 शिकायत, 19 का निस्तारण

मंगलवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लक्सर तहसील दिवस में 93 लोगों की समस्याएं सुनीं। 19 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया। अतिक्रमण और फायरिंग की शिकायतों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। डीएम ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 5 Nov 2024 05:31 PM
share Share

मंगलवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अन्य विभागों के साथ लक्सर तहसील दिवस में आई लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी। इसमें कुल 93 लोगों ने प्रार्थनापत्र दिए, जिनमे से 19 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष संबंधित विभागों को सौंपे गए हैं। तहसील दिवस में खानपुर के चंद्रपुरी बांगर के प्रधान कर्मपाल सिंह ने पंचायत के मौज चकरी में सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की समस्या रखी। इस पर डीएम ने मौके की पैमाइश कर कार्रवाई के लिए एसडीएम लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित की। ढाढेकी निवासी चंदकिरण ने बताया कि पिछले लक्सर के ही कुछ युवकों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। मगर पहचान होने के बावजूद किसी को पकड़ा नहीं गया है। इस पर डीएम ने तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश लक्सर कोतवाल व सीओ को दिए। लक्सर के अधिवक्ता अशोक कुमार ने पीने के पानी की सप्लाई लाइन टूटी होने की शिकायत की। डीएम ने शाम तक पानी की आपूर्ति ठीक करने के आदेश जल संस्थान को दिए।

पंकज गुप्ता की शिकायत पर उन्होंने नगर पालिका के युवाओं को वार्डों में फॉगिंग कराने के आदेश भी दिए। उधर, निहंतपुर के अफजल ने शिकायत की कि क्षेत्र में आधी रात के बाद रोज बड़े स्तर पर जेसीबी से खत्म हो रहा है इस पर डीएम ने रात्रि चेकिंग और छापेमारी के निर्देश एसडीएम लक्सर को दिए तहसील दिवस में आई शिकायतों को लेकर डीएम ने कहा कि अधिकारी इन्हें हल्के में न लें। हर शिकायत की बारीकी से जांच कर निस्तारण करें, और निस्तारण की रिपोर्ट तहसील में अपडेट भी कराएं। तहसील दिवस में राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सिंचाई, पशुपालन, आपूर्ति, कृषि, ग्राम्य विकास, शहरी विकास, बाल विकास, चकबंदी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें