भक्ति में किसी प्रकार का लालच न करें
रुड़की। बीएसएम तिराह के पास स्थित निरंकारी सतसंग भवन में मंगलवार को भक्ति पर्व समागम का आयोजन किया गया। सोमवार को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंक
बीएसएम तिराह के पास स्थित निरंकारी सतसंग भवन में मंगलवार को भक्ति पर्व समागम का आयोजन किया गया। सोमवार को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता रमित के सांनिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने तप, त्याग और ब्रह्मज्ञान का प्रचार प्रसार किया। साथ ही समागम में मौजूद वक्ताओं ने गीत और कविताओं के माध्यम से गुरु महिमा व भक्ति के बारे में बताया। उन्होंने गुरुओं के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि भक्ति में किसी प्रकार का लालच न करें। कहा कि गृहस्थ जीवन में भी भक्ति संभव है। सभी को भक्तिमार्ग को अपना कर अपने जीवन को धन्य करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।