घने कोहरे से आठ ट्रेन रद्द, बाकी भी 11 घंटे तक लेट
लक्सर, संवाददाता। मंगलवार रात को घना कोहरा पड़ा। बुधवार को दिन में 10 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ। कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन काफी बाधित रह
मंगलवार रात को घना कोहरा पड़ा। बुधवार को दिन में 10 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ। कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन काफी बाधित रहा। लक्सर-रुड़की व लक्सर-हरिद्वार रूट से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेन रेल मुख्यालय को रद करनी पड़ी। बाकी की गाड़ियां भी पिछले दिनो से ज्यादा लेट चली। प्रयागराज-सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 11 घंटे हुई। इसके अलावा सूबेदारगंज-देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस 6 घंटे, बांद्रा मुंबई-लालकुआं, वीकली सुपरफास्ट और सहारनपुर-प्रयागराज, नौचंदी एक्सप्रेस 5-5 घंटे, प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 4.30 घंटे की देरी से आई। अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश, योगा एक्सप्रेस, वलसाड़-हरिद्वार सुपरफास्ट, इंदौर-अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस तथा कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, ये चार ट्रेन 3-3 घंटे व नई दिल्ली-देहरादून, शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा, गरीब रथ एक्सप्रेस, पुरी उड़ीसा-योगनगरी ऋषिकेश, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन 2-2 घंटे लेट रही। इनके अलावा श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार, जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर, दरभंगा-अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर, सरयू यमुना एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने निर्धारित समय के 30 से 60 मिनट बाद स्टेशन पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।