चीनी मिल से दो साल का बकाया दिलाने की मांग

किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इकबालपुर चीनी मिल से 2 वर्षों का बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 11 Sep 2020 05:31 PM
share Share

किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इकबालपुर चीनी मिल से दो वर्षों का बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

भारतीय किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने सहायक गन्ना आयुक्त के द्वारा जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के समस्त किसानों के लिए मांग की है कि इकबालपुर चीनी मिल पर गत वर्षो 2017-18 तथा 2018-19 का लगभग 140 करोड़ रुपया बकाया गन्ना भुगतान है। इसी क्रम में मिल पर 135 करोड़ रुपये की रकम के लगभग चीनी का स्टॉक है जो मिल प्रबंधन द्वारा लिखित रूप से संबंधित विभाग एवं माननीय हाईकोर्ट में दी गई है जिसको मिल प्रबंधन द्वारा बेचकर किसानों का भुगतान किया जाना है परंतु एक कारण मिल प्रबंधन चीनी बेचने में विलंब कर रहा है जिससे किसानों की आर्थिक परेशानी बढ़ती जा रही है ऐसी स्थिति में किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि बैंक वसूली तथा विद्युत विभाग की वसूली लगातार चल रही है जिससे किसान अपने आप को कर्जे से मुक्त नहीं कर पा रहा है और उसकी स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसी कारण किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं आने वाले समय में ऐसी स्थिति न बने किसी भी रूप में वैधानिक एवं व्यवहारिक तौर पर चीनी बेचकर किसानों का भुगतान दिया जाना अति आवश्यक है उन्होंने समस्त किसानों तथा भारतीय किसान क्लब की ओर से आग्रह करते हुए कहा कि इस ज्वलंत समस्या का समाधान अपने स्तर से त्वरित किया जाए अन्यथा किसानों को अपने ही फसल के पैसे के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना आवश्यक हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें