Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDemand for New Buses in Jwalapur for Ghadi Region Development

विधायक ने की घाड़ क्षेत्र से नई बसें चलाने की मांग

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने घाड़ क्षेत्र के लिए नई बसों की मांग की है। इससे क्षेत्र के निवासियों को देहरादून जाने में आसानी होगी। विधायक ने कहा कि यह कदम स्थानीय विकास और रोजगार के नए अवसरों में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 12 Dec 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने घाड़ क्षेत्र वासियों के लिए ज्वालापुर से शुरू होकर क्षेत्र के बहादराबाद, धनौरी, बेड़पुर, मुजाहिदपुर, बुग्गावाला से होते हुए बिहारीगढ़-देहरादून जाने के लिए नई बसों की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह कदम घाड़ क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहद लाभकारी होगा। क्योंकि इससे उन्हें घाड़ क्षेत्र से होकर सीधे देहरादून के लिए सुगम साधन मिल सकेगा। रवि बहादुर ने संबंधित परिवहन विभाग और प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा की घाड़ क्षेत्र में दर्जनों छोटे-बड़े गांव बसे हुए हैं। जहां के लोगों को देहरादून जाने के लिए लंबे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। अगर बसें इस क्षेत्र से होकर चलेंगी तो लोगों के न केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा। विधायक ने यह भी कहा कि इस मांग को पूरा करने से घाड़ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिल सकेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को लेकर शासन से लगातार संवाद करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें