चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगे
धनौरी। कलियर में विभिन्न चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग सभासद नाजिम त्यागी

कलियर में विभिन्न चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग सभासद नाजिम त्यागी ने नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष से की है। ताकि आपराधिक गतिविधियों पर तीसरी आँख से नजर रखी जा सके। इससे पहले पूर्व में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने भी उर्स के दौरान पुलिस से जगह चिन्हित कर लगाए जाने वाले कैमरों की संख्या का ब्योरा मांगा था। वार्ड 3 से सभासद नाजिम त्यागी का कहना है कि कैमरे लगने से आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं को रोकने और उनका खुलासा करने में पुलिस को सहायता मिलेगी। गौरतलब हो कि पिरान कलियर पर्यटन स्थल होने के कारण यहां दुसरे राज्य के रोजाना बाहर से जायरीन आते रहते है और प्रतिदिन छोटे बड़े वाहन यहां से निकलते हैं जिस कारण कुछ घटनाये अक्सर घट जाती है। अब प्रत्येक चौराहो पर तीसरी आंख से नजर रखी जायेगी जिससे घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को भी सहायता मिले। इससे पुर्व भी कैमरे लगाने की मांग सभासद द्वारा की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।