शिक्षक से अभद्रता पर कार्रवाई की मांग
जबकि शिक्षक ने उन्हें अपना ड्यूटी कार्ड भी दिखाया। कहा कि ऐसा होने पर शिक्षक अपने काम में असमर्थ होंगे। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई। कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा व...
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षक के साथ पुलिस कर्मी की ओर से अभद्रता किए जाने पर कार्रवाई की मांग की है।डीएम को भेजे पत्र में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह पुंडीर, कोषाध्यक्ष मैनपाल सिंह ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कोरोना डयूटी में लगे शिक्षक महेंद्र पाल सिंह रात की ड्यूटी करने के लिए जब अपने घर श्यामपुर कांगड़ी से आ रहे थे तो चंडी घाट पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने उन्हें रोककर मारपीट की। शिक्षक ने उन्हें अपना ड्यूटी कार्ड भी दिखाया लेकिन वह नहीं माने। कहा कि ऐसा होने पर शिक्षक अपने काम में असमर्थ होंगे। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई। कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।