चीनी की बिक्री कम होने से भुगतान में हो रही देरी
उसके बाद 26 अप्रैल को पेराई सत्र को समाप्त कर दिया था। इस दौरान शुगर मिल ने 45 लाख 38 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की थी। किसानों को अभी तक करीब 95 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। अभी भी करीब 50 करोड़...
इकबालपुर शुगर मिल की ओर से गत वर्ष के पेराई सत्र का अभी भी 50 करोड़ रुपये भुगतान बचा हुआ है। समिति अधिकारियों का कहना है कि चीनी की बिक्री कम होने के कारण भुगतान में देरी हो रही है।
इकबालपुर शुगर मिल ने 12 दिसंबर से पेराई सत्र की शुरुआत की थी। उसके बाद 26 अप्रैल को पेराई सत्र को समाप्त कर दिया था। इस दौरान शुगर मिल ने 45 लाख 38 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की थी। किसानों को अभी तक करीब 95 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। अभी भी करीब 50 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। वहीं शुरुआती दौर में शुगर मिल ने जिस तरह भुगतान को लेकर तेजी दिखाई थी। अब वह धीमी पड़ती दिख रही है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 फरवरी तक भुगतान किया जा चुका है। बताया कि चीनी की डिमांड कम हो गई है। खरीदार भी चीनी खरीदने नहीं आ रहे हैं। किसानों को चीनी दी जा रही है। बताया कि किसानों को 20 करोड़ रुपये की चीनी दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।