Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDDO inspected MNREGA work plans

डीडीओ ने किया मनरेगा की कार्य योजनाओं का निरीक्षण

भगवानपुर खंड विकास कार्यालय में डीडीओ ने पहुंचकर मनरेगा की कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। बताया कि मनरेगा के कुछ कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 19 March 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

डीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय में मनरेगा की कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। बताया कि मनरेगा के कुछ कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। इसके चलते वह मनरेगा की योजनाएं को कागज से धरातल पर उतारने की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। अभी तक जितने कार्य मनरेगा के तहत किए जा रहे हैं, उन सभी में केंद्र सरकार वह राज्य सरकार की बार-बार सहमति लेनी पड़ती है। इसके चलते कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए मनरेगा में इस तरह की कार्य योजना तैयार की जा रही है कि उसमें खंड विकास कार्यालय और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ही अपने निर्णय के अनुसार कार्य पूर्ण करा सकेंगे और जितने कार्य मनरेगा के तहत कराए जाएंगे, उन सभी को सूचीबद्ध करके कार्यालय में चस्पा कर दिया जाएगा। बताया कि भगवानपुर ब्लॉक में 50 आंगनबाड़ी भवन तैयार करा दिए गए हैं। इनकी अंतिम किश्त 10 फीसदी के करीब शेष बची हैं। उनकी पत्रावली पूर्ण होने पर भुगतान करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें