छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
रुड़की, संवाददाता। मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के समापन में छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक
मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के समापन में छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ढंडेरा स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह एवं छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने की। उसके बाद छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में पूरे सप्ताह किए गए सेवा कार्यों के विवरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।