सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं: डॉ. नवीन
तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के 16वें वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. नवीन सेठ ने छात्रों को फार्मेसी के...
तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के 16वें वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावियों का सम्मान किया गया। शनिवार को देहरादून रोड स्थित श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट परिसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद के पूर्व कुलपति एवं सदस्य फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रोफेसर डॉ. नवीन सेठ, विशिष्ट अतिथि फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. शिवानंद आदि ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. नवीन सेठ ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के बढ़ते अवसरों से अवगत कराते हुए उनको सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता तक पहुंचा जा सकता है। सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
डॉ. शिवानंद एम पाटिल ने इंस्टीट्यूट के 16 वर्ष पूर्ण होने पर इंस्टीट्यूट के संस्थापक, संस्था निदेशक व समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को बधाई दी। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलो डांस ,गुजराती डांस ,पंजाबी डांस ,गढ़वाली डांस राजस्थानी डांस ,हास्य नाटक, फैशन शो समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में संस्था ने बी फार्मा, डी फार्मा, एमफार्मा आदि परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जीपेट में उच्च स्थान लाने वाले अंकुश बनालिया को भी सम्मानित किया गया।
नेशनल फार्मेसी वीक के दौरान आयोजित हुई क्रिकेट, वॉलीवाल, फूड स्टॉल, कैरम, चैस में विजय प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक डॉ. पंकज शर्मा, सोसायटी कोषाध्यक्ष निधि शर्मा, शौर्य शर्मा, स्वस्ति शर्मा, इंस्टीट्यूट प्रधानाचार्य डॉ. शम्मी चड्डा, कोषाध्यक्ष निधि शर्मा, विजय अरोड़ा, सुनीता रानी, दीपक सैनी, हर्ष अग्रवाल, मोहम्मद काशिफ, राधेश्याम, शालू सैनी, दुष्यंत पुंडीर, शाहरुख खान, दीपक काम्बोज, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।