महाविद्यालयों में दाखिला का एक और मौका
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी के माध्यम से स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थियों को 9 सितंबर तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इससे पहले उन्हें यह सुनिश्चित...
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत सीयूईटी के माध्यम से स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके पश्चात एचएनबी के समस्त परिसरों एवं संबंद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर (बीएड, बीपीएड, विधि, बीएएलएलबी, बीटेक, बीफार्मा के अतिरिक्त)जिन विषयों में सीटे रिक्त हैं उन सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को नौ सितंबर तक समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। प्रवेश समिति की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. रीमा सिन्हा, डॉ. इंदु अरोड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजीकरण से पूर्व अभ्यर्थी जिस परिसर व महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है उनमें रिक्त सीटों की उपलब्धता की जानकारी पहले अवश्य प्राप्त कर लें। सीटों की उपलब्धता पर ही प्रवेश दिया जाना संभव होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।