Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCrushing operations stopped in the mill due to short supply of sugarcane

गन्ना आपूर्ति कम होने से मिल में पेराई कार्य बंद

गन्ना आपूर्ति काफी कम होने से मिल में गन्ना पेराई कार्य बंद हो गया। किसान राजपाल सिंह, पदम सिंह, भोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 12 March 2021 11:42 PM
share Share

इकबालपुर स्थित शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कम होने से मिल में गन्ना पेराई कार्य बंद करना पड़ा।

शुगर मिल इकबालपुर में गुरुवार रात से ही गन्ना आपूर्ति काफी कम होने से मिल में गन्ना पेराई कार्य बंद हो गया। किसान राजपाल सिंह, पदम सिंह, भोला सिंह, मनव्वर हसन आदि का कहना है कि मिल में गन्ना पेराई बंद होने का जैसे-जैसे समय हो रहा है, वैसे ही किसानों का गन्ना भुगतान न होने का डर सता रहा है। इसी कारण से कुछ किसान अब मिल को गन्ना नहीं दे रहे है। किसानों का कहना है कि मिल में गन्ना उधार डालने से बेहतर है कि गन्ना कोल्हूओं में कुछ कम भाव पर नकद मिल रहा है। वही अच्छा है। दूसरी ओर गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर का कहना है कि 11 मार्च को शिवरात्रि का त्योहार था, यही कारण है कि गांव से न तो सेंटरों से ही गन्ना आ पाया ओर गेट पर भी कम ही किसान गन्ना ला पाये। धीरे-धीरे गन्ना आपूर्ति बढ़ रही है। सेंटरों से भी गन्ना आना शुरू हो गया है। गन्ना इकट्ठा कर मिल में गन्ना पेराई कार्य किसी भी समय रात्रि में शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें