ग्रामीण के घर में घुसा मगरमच्छ
सुल्तानपुर, संवाददाता। इस्माईलपुर गांव में ग्रामीण के घर में एक मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीण ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने

इस्माईलपुर गांव में ग्रामीण के घर में एक मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीण ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे गंगा में छोड़ दिया है। गुरुवार रात इस्माईलपुर गांव निवासी राजेश अपने घर में सो रहा था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के अंदर एक विशाल मगरमच्छ घुस आया। इस दौरान उसकी आहट से ग्रामीण की आंख खुल गई। ग्रामीण ने उठकर देखा तो मगरमच्छ को देखकर वह घबरा गए। इस दौरान ग्रामीण ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर गुरजंट सिंह और सुमित सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर संजय पंत ने बताया कि इस्माईलपुर गांव में ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।