खेड़ी गांव की आबादी में घुसा मगरमच्छ
रविवार सुबह तड़के एक मगरमच्छ खेड़ी कलां गांव निवासी सोनू के घर के पास पहुंच गया। कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो परिवार के लोग बाहर निकले। मगरमच्छ को देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर काफी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 27 Sep 2020 03:20 PM
रविवार सुबह तड़के एक मगरमच्छ खेड़ी कलां गांव निवासी सोनू के घर के पास पहुंच गया। कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो परिवार के लोग बाहर निकले। मगरमच्छ को देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान सूचना पर बन दरोगा जातिराम अपनी टीम के सोनी देवी, देवेंद्र, भोपाल, सतेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को जाल में फंसाकर पकड़ लिया। बाद में उसे भोगपुर के पास ले जाकर गंगा नदी में छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।