Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCow Protection Group Accuses Villager of Cruelty Against Cattle

गौवंश के साथ क्रूरता करने पर मुकदमा दर्ज

प्रमुख गोरक्षा दल के सदस्य ने ग्रामीण पर गौवंश को क्रूरता पूर्वक ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 03:36 PM
share Share

प्रमुख गोरक्षा दल के सदस्य ने ग्रामीण पर गोवंश को क्रूरता पूर्वक ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रमुख गौ रक्षा दल के सोना पंडित निवासी छुटमलपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि शुक्रवार को वह अपनी टीम के साथ छापुर शेर अफगानपुर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह चोली शहाबुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे तो देखा कि वहां एक ग्रामीण भूखी प्यासी गाय के पैरों में रस्सी बांधकर उसे जबरन ले जा रहा था। टीम को वहां पर देखकर वह मौके से फरार हो गया। उन्होंने आरोपी शौकीन निवासी छापुरशेर अफगानपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें