नाली खेत में मिलाने का विरोध करने पर गाली-गलौज
मंगलौर। चचेरे भाई ने पीड़ित किसान के खेत में बनी चकरोड व सरकारी नाली को अपने खेत में मिला लिया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने

चचेरे भाई ने पीड़ित किसान के खेत में बनी चकरोड व सरकारी नाली को अपने खेत में मिला लिया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने पीड़ित किसान के पेड़ भी काट दिए और तारबाढ़ को भी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थीथकी निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में उसकी जमीन और बाग है। बाग में पीड़ित ने तारबाड़ कर रखी है। बाग की बराबर में ही चकरोड व सरकारी नाली बनी हुई है। जिसे उसके चचेरे भाई अरविंद कुमार ने अपने खेत में मिला लिया है और उस पर पेड़ लगा दिए हैं। जब पीड़ित ने अपने चचेरे भाई से विरोध किया तो आरोपी ने उसके पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हुए तारबाड़ तोड़ दी। तारबाड़ टूटने से फसल को भी नुकसान पहुंचा है। आरोपी ने तारबाड़ में ट्रैक्टर से टक्कर मारकर उसके खंभे भी तोड़ दिए हैं। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।