ठेकेदार ने नगरपालिका कार्यालय को भेजा नोटिस
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। जिसके चलते शुक्रवार से पालिका के सभी आउटसोर्स तथा नियमित सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार...
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। जिसके चलते शुक्रवार से पालिका के सभी आउटसोर्स तथा नियमित सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार हैं।
वहीं नगरपालिका के ठेकेदार ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि 15 जुलाई तक उसके द्वारा कार्य किया गया, जिसका भुगतान भी पालिका द्वारा नहीं किया गया। कुछ कर्मचारियों का बकाया उसकी तरफ है, लेकिन अन्य कर्मचारियों का बकाया भुगतान नगरपालिका को करना है। इस संबंध में ठेकेदार द्वारा नगरपालिका को एक नोटिस भेजा है। नगर पालिका परिषद के ठेकेदार मुमताज अली अंसारी ने 15 जुलाई तक कार्य करने के बावजूद भी पूरा भुगतान नहीं किए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि पालिका ने अनुबंध के अनुसार उनका पूरा भुगतान नहीं करने के कारण कुछ सफाई कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है। 15 जुलाई के बाद उनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है। कर्मचारियों के भुगतान कि जिम्मेदारी नगर पालिका की है। नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार पर दो माह का वेतन नहीं देने का आरोप लगाया गया था वेतन न मिलने की स्थिति में 25 सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। उधर, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। ठेकेदार को कितना भुगतान हुआ तथा कब-कब हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। कहा हड़ताल की नौबत नहीं आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।