रामनगर में नई राइजिंग लाइन डालने का काम पूरा
जिससे रामनगर एवं उससे लगे श्याम नगर, नई बस्ती, आजाद नगर, गांधी नगर, नेहरु नगर की करीब बीस हजार आबादी को पेयजल की आपूर्ति होती है। लेकिन राइजिंग लाइन वर्षों पुरानी होने के कारण आए दिन क्षतिग्रस्त हो...
रामनगर इलाके में राइजिंग लाइन डालने का काम पूरा हो गया। इसके साथ ही इलाके में पेयजल सप्लाई शुरू हो गई। जल संस्थान अधिकारी का कहना है कि अब इलाके की बीस हजार आबादी को लो प्रेशर और दूषित पानी की सप्लाई से छुटकारा मिल जाएगा।
रामनगर क्षेत्र में लगे तीन नलकूपों से रामनगर, श्याम नगर, नई बस्ती, आजाद नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर की करीब बीस हजार आबादी को पेयजल की आपूर्ति होती है लेकिन राइजिंग लाइन वर्षों पुरानी होने से आए दिन क्षतिग्रस्त हो जाती थी। इसके कारण क्षेत्र के वाटर हेड टैंक पूरी तरह नहीं भर पाते थे और पेयजल की आपूर्ति कम होती थी। इससे लो प्रेशर की शिकायत क्षेत्र में बनी रहती थी। क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन के कारण दूषित पानी की सप्लाई भी होती थी। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि क्षेत्र में नई राइजिंग लाइन डालने के बाद इस प्रकार की सभी समस्या खत्म हो जाएंगी।
इस दिक्कत से भी मिलेगी निजात
रामनगर की पुरानी राइजिंग लाइन सीधे सभी वाटर हेड टैंक से जुड़े होने के कारण किसी भी टयूबवेल में तकनीकि खामी आने पर पूरे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित होती थी। सहायक अभियंता राजेश निर्वाल ने बताया कि नई राइजिंग लाइन के बाद जिस क्षेत्र में खराबी होगी, उसी क्षेत्र में पानी की किल्लत होगी। अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई सुचारु रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।