Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCongress Protests Against Adani and Modi Over Corruption Allegations in the US

रुड़की में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

अमेरिका में अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद महानगर कांग्रेस ने अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और अन्य संस्थाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 23 Nov 2024 05:05 PM
share Share

अमेरिका में उद्योगपति अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर महानगर कांग्रेस ने अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जांच एजेंसियों से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ कार्रवाई करने की बात कही। शनिवार को कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि अमेरिका की जांच एजेंसियां बहुत मजबूत हैं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार को उजागर किया है। वह ईडी, सीबीआई, एनआईए आदि संस्थाओं से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और जनता को न्याय दिलवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मामले में पैसा लेने और देने वाले दोनों पक्षों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ईडी जो कि सरकार के इशारे पर विपक्ष के लोगों को घेरने का काम करती है उसे अडानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

इस अवसर पर रविंद्र खन्ना, कांग्रेस महासचिव विकास त्यागी, सेठपाल सिंह पंवार, नीरज अग्रवाल, सुधीर शांडिल्य, श्याम सिंह नाग्यान, रिजवान, नीरज सैनी, अनस अंसारी,सुशील कश्यप, विकास त्यागी दीपक वर्मा, गुड्डू चौधरी, यासमीन, मुस्तकीम, समीर खान, एडवोकेट चौधरी मुजफ्फर अली, हरीश परमार, फजलुर रहमान, मुब्शशीर एडवोकेट, रईस अहमद, मकसूद हसन, बेबी खन्ना, जाकिर हुसैन महानगर जाकिर हुसैन, नवीन जैन, रिजवान अहमद, डॉ परवेज़ आलम, डॉ अता उर रहमान, विक्रांत पुंडीर, अजय राठौर, उम्मेद गाजी, पंकज सिंघल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें