कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा के समर्थन में उतरी भावना पांडेय
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने अपना समर्थन दिया है। रविवार को एक होटल में आयोजित
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने अपना समर्थन दिया है। रविवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भावना पांडेय ने कहा कि उन्होंने किसी पार्टी को नहीं बल्कि एक शिक्षित महिला प्रत्याशी पूजा गुप्ता को समर्थन दिया है। ताकि वह जीतकर नगर निगम बेहतर ढंग से चला सकें। भावना पांडेय ने रुड़कीवासियों से एक पढ़े लिखें प्रत्याशी को ही वोट देने की अपील की। कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता काफी पढ़ी लिखी एवं जागरूक महिला हैं। पूजा गुप्ता को पता है कि निगम कैसे चलाया जा सकता है। वह महिलाओं के अधिकार की बात करती है। कहा कि शहर में जलभराव से निजात दिलाने, सफाई बेहतर करने, पिंक टॉयलेट का निर्माण, स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने, ट्रेचिंग ग्राउंड की व्यवस्था ठीक करने समेत अन्य समस्याओं का मुद्दा एवं समाधान की बात पूजा ही कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।