रुड़की मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का विजन बताया
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। जलभराव से रुड़की वासियों को निजात दिलाना, सफाई व्यवस्था को बेहतर करना, ट्रचिंग ग्राउंड की समस्या को दूर करना, सरकारी अस्पत
जलभराव से रुड़की वासियों को निजात दिलाना, सफाई व्यवस्था को बेहतर करना, ट्रचिंग ग्राउंड की समस्या को दूर करना, सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती, प्रत्येक वार्ड में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ मशीन, लावारिस पशुओं से निजात दिलाना आदि मुद्दा ही कांग्रेस का घोषणा पत्र है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को रुड़की में मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पार्टी का विजन बताया। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह सैनी के सिविल लाइंस स्थित आवास पर गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस स्थानीय जन समस्याओं को प्रमुख समस्या मानते हुए चुनाव लड़ रही है। मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता चुनाव जीतती हैं तो समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।