Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsCongress Candidate Uday Singh Pundir Receives Support in Dhandera Nagar Panchayat Elections

पुंडीर के समर्थन में विधायक जाती ने किया प्रचार

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। ढंडेरा नगर पंचायत से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर के समर्थन में जिलाध्यक्ष ग्रामीण एवं विधायक वीरें

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 18 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

ढंडेरा नगर पंचायत से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर के समर्थन में जिलाध्यक्ष ग्रामीण एवं विधायक वीरेंद्र जाती ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पार्टी की रीति नीतियां बताते हुए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। नगर पंचायत क्षेत्र के हरिजन बस्ती और राजबिहार में जनसंपर्क के दौरान विधायक ने कहा कि आज विपक्षी दल एक बार फिर से लुभावने वादे लेकर चुनावी मैदान में है। वोटों के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है। प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि पूरा ढंडेरा उनके परिवार की तरह है। उनका प्रयास रहता है कि वह सदैव उनके सुख दुख में साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है क्षेत्र के लोग उन्हें निराश नहीं करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें वोट दें।

इस अवसर पर राजकुमार रुद्रा, विपिन राणा, भूपेंद्र, सत्येंद्र, राकेश भट्ट,रमेश नौटियाल, यश पुंडीर, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें